विश्व गुर्दा दिवस पर जागरूकता अभियान का उद्घाटन 21मार्च को जिसमें एक रथ चलाया जाएगा
ह्यूमन एसिस्टेंस फाउंडेशन द्वारा 8 दिवसीय आयोजन
- रीनल फेलियर की रोकथाम के बारे में जागरूकता और समय रहते इसका इलाज भी बिना डायलिसिस और ट्रांसप्लांट के संभव है होम्योपैथिक दवाओं से ।
लखनऊ। ह्यूमन एसिस्टेंस फाउंडेशन द्वारा शहर में किडनी और उससे संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता को लेकर 8 दिवसीय रथ यात्रा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्घाटन माननीय डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालु आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , श्रीमती लीना जौहरी प्रमुख सचिव आयुष विभाग की अध्यक्षता में करेगें।
इस आयोजन में
बिशिष्ट अतिथि: माननीय हरिकेश चौरसिया
विशेष सचिव आयुष विभाग
बिशिष्ट अतिथि : मिशन डायरेक्टर
आयुष मिशन सोसाइटी
बिशिष्ट अतिथि: डा. अरविन्द वर्मा
डायरेक्टर- होम्योपैथी, उ.प्र.
भी सम्मिलित रहेंगे।
रथ यात्रा का उद्घाटन दिनांक २१ मार्च २०२३ को अपरान्ह २.०० बजे आयुष मंत्री आवास, २ तिलक मार्ग, लखनऊ ज़ु गेट नंबर २ से होगा .
प्रतिदिन रथ यात्रा एवम जागरूकता अभियान कार्यक्रम का विवरण
1)21-03-2023
डालीबाग,हजरतगंज,नरही ,सिवील असपताल,जवाहर भवन
२)२२/०३/२०२३
गोमती नगर,राम मनोहर लोहीया असपताल
३)23/03/2023
चौक,ठाकुरगंज,नकखास,के जीएम सी
4)24/03/2003
अवध चैराहा,आलमबाग चैराहा,लोकबंनधु
5)25/03/2023
अमिनाबाद ,केसरबाग,लालबाग
6)26/03/2023
अलीगंज,जानकीपुरम,सीतापुर रोड
7)27/03/2023
एसजी पीजी आई,वृनदावन कालोनी,तेलीबाग
8)28/03/2023
कालीदास र्माग,राजभवन र्माग
रथ यात्रा का समापन माननीय उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के निवास स्थान पर होगा
कैंप में दी जाने वाली सेवाएं
- गुर्दे और सभी बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श
- निशुल्क ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच
- निशुल्क किडनी फेल्योर के स्क्रीनिंग टेस्ट
- गुर्दे संबंधित बाकी टेस्ट 50% डिस्काउंट पर
- खान पान संबंधित सलाह
- स्ट्रेस और तनाव से दूर रहने की सलाह
- योग शिविर प्रयाग आरोग्यम केंद्र द्वारा
- कम खर्च डायलिसिस की सुविधा
ह्यूमन एसिस्टेंस फाउंडेशन की सचिव डॉ लुबना कमाल ने ये भी जानकारी दी कि जिन होम्योपैथी के छात्रों ने और योग प्रशिक्षकों द्वारा पिछले साल से फाउंडेशन के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जा रहा था, आयुष मंत्री सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
रथ यात्रा में एक सर्वे भी होगा जिसमे आम जन से एक फॉर्म भरवाया जायेगा। इस से जो डाटा निकलेगा उसका विश्लेषण करके माननीय स्वास्थ मंत्री जी को 28 मार्च को दिखाया जायेगा एवम उनसे आयुष मेडिकल कालेज को निवारक स्वास्थ देखभाल के लिए एवम आयुष और एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के बीच विभिन्न विषयों पर सहयोगी परियोजना चलाने पर विचार करें ताकि स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को शोध एवं प्रकाशन के उचित अवसर मिल सकें।