बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन पर अपनी जान की परवाह न करते हुये ट्रेन की बोगी से फिसले मां और उसके दुधमुंहे बच्चे की जान बचाने वाले राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सिपाही को शनिवार को सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बरेली रेलवे जंक्शन स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार शाम लखनऊ जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक महिला अपने बच्चा गोद में लेकर चलती रेल में चढ़ने का प्रयास कर रही थी कि ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और मां बच्चा लेकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। वहां मौजूद जीआरपी सिपाही चरण सिंह उसे बचाने के लिए दौड़ा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया। जो खूब वायरल हुआ।
बरेली में मां -बेटे की जान बचाने वाला जीआरपी सिपाही सम्मानित
RELATED ARTICLES