बदायूं में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर चंकबंदी कर्मचारी की मौत हो गई। वह चकबंदी विभाग में कर्मचारी थे। मामले की जानकारी पर परिजन यहां पहुंचे तो पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।