अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार

0
92

शासन द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 ओ0पी0 सिहं के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज व वजीरगंज पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को 350 ग्राम अफीम व एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की ।

घटनाक्रम………. थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दिनांक 22.06.2023 को उच्चाधिकारीगण एवं शासन की मंशा के अनुरूप मादक पदार्थ ब्रिकी एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के क्रम मे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कुंवरगांव चौराहे से अफीम सप्लाई को देने जा रहे 02 व्यक्ति 1. रामसेवक पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम नंदगांव थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ तथा 2. रवेन्द्र पुत्र हरपाल निवासी ग्राम नंदगांव थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 350 ग्राम अफीम नाजायज बरामद हुयी तथा अभियुक्त रवेन्द्र के पास से एक नाजायाज चाकू भी बरामद हुआ । गिरफ्तार अभि0गण के पास से बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 06 लाख रूपये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 319/2023 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभि0गण रामसेवक व रवेन्द्र उपरोक्त ने पूछताछ मे संयुक्त रुप से बताया कि वह अफीम खरीदकर सम्भल व बदायूँ के क्षेत्र मे घूम-घूम कर ट्रक चालकों व ढाबों आदि पर लोगो को बेचते है । आज भी अफीम को बेचने के लिये जा रहे थे तभी थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-
1.रामसेवक पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम नंदगांव थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ,

  1. रवेन्द्र पुत्र हरपाल निवासी ग्राम नंदगांव थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ । बरामदगी का विवरण-
  2. 350 ग्राम अवैध अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 06 लाख रुपये)
  3. एक अवैध चाकू,
  4. दो मोबाईल फोन बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय
2.उ0नि0 राकेश सिंह चौहान
3.का0 1590 नितिन कुमार
4.का0 1051 मुकुल त्यागी
5.का0 1104 अर्जुन कुमार थाना वजीरगंज जनपद बदायूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here