Homeउत्तर प्रदेशबदायूँभारत भ्रमण यात्रा का झांसा देकर ठगे 84 हजार

भारत भ्रमण यात्रा का झांसा देकर ठगे 84 हजार

आवदेक शबाव हुसैन पुत्र नबाव हुसैन निवासी मोहल्ला जालन्धरी सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूँ ने उच्चाधिकारीगण को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिये थे कि एक कॉल आई थी जिसके माध्यम से भारत भ्रमण पैकेज की जानकारी दी गयी तो मैनें अपनी पत्नी सहित भारत भ्रमण पैकेज चुनते हुये उक्त लोगों को 84,000/- रुपये का भुगतान कर दिया था । जो अब न तो भारत भ्रमण करा रहे है और न ही धनराशि वापस कर रहे है । उक्त शिकायत के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बदायूँ द्वारा जांच की गयी और दौराने जांच साइबर सेल जनपद बदायूँ को उक्त नम्बरों एवं लाभार्थी के खाते के विवरण के समबन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एक रिपोर्ट प्रेषित की गयी जिस पर साइबर सेल बदायूँ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल आवेदक के 84,000/- रुपये होल्ड करा कर वापस करा दिये गये है । इस प्रकार उपरोक्त शिकायतकर्ता की कुल धनराशि 84,000/- रुपये वापस करायी गयी ।

जनपदीय साइबर सेल टीम

  1. प्र0नि0 सुरेन्द्र कुमार सागर
  2. क0 आप0 केदार चौधरी
  3. का0 सन्दीप कुमार
  4. का0 शुभमपाल
  5. का0 पंकज कुमार

नोटः- जनता से अपील की जाती है कि साइबर अपराध के प्रति जागरुक रहें व साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर तत्काल सूचित करें अथवा साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ के माध्यम से शिकायत दर्ज करायें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments