बदायूं: 9 साल 9 सवाल को लेकर कांग्रेस की प्रेस वार्ता

0
66

बदायूं ,13, जून, 2023। आज प्रांतीय आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के 9 साल के शासन को लेकर कांग्रेस जनों ने 9 साल 9 सवाल को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में ओमकार सिंह अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ,मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर वीरेश तोमर , महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल, जिला महासचिव रजनी सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपाध्यक्षा उपासना सिंह , वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद यादव, जिला सचिव राहुल शर्मा, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस जाविर जैदी पदाधिकारियों ने सहभागिता की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंमकार सिंह ने बताया की भारतीय जनता पार्टी के लोग 9 साल बेमिसाल के नाम से कार्यक्रम कर रहे हैं परंतु इन 9 साल में हम उनसे 9 सवाल पूछ रहे हैं भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर जिसमें कि सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है, आर्थिक विषमता बढ़ रही है ;पिछले 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई?, किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अभी तक लागू नहीं किया गया? एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दी गई, भ्रष्टाचार और मित्रवाद में अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया ? भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री इस पर जवाब क्यों नहीं देते ? अडानी की फर्जी कंपनियों में 20000 करोड रुपए किसके हैं? प्रदेश कांग्रेस के सचिव जितेंद्र जी ने बताया कि चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी जबकि वह आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा हुआ है ?कश्यप ने कहा कि चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर वंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है? जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर वीरेश तोमर ने कहा की महिलाओं दलितों एससी एसटी और ओबीसी और अल्पसंख्यक के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं ?वह जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं? महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह उपाध्यक्षा श्रीमती उपासना सिंह ने कहा विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है? क्यों जनता द्वारा चुनी हुई विपक्षी दलों की सरकारें गिराई गई? पिछले 9 साल में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्था को क्यों कमजोर किया गया? जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल ने कहा कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी योजनाओं को कमजोर किया गया? गरीब आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को क्यों कुचला जा रहा है? प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जिला महासचिव श्रीमती रजनी सिंह ने कहा कि करोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया गया? क्यों अचानक लाक डाउन करके लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया? प्रेस वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जगत के अध्यक्ष सोमपाल सिंह, वीरेश यादव भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here