जनपद में सकुशल सम्पन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा

0
102

बदायूँ : 15 जून। बीएड प्रवेश परीक्षा जनपद में दो पालियों में आठ परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने एनएमएसएम दास डिग्री कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डिंग आदि व्यवस्थाओं को भी देखा।

 बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में धारा-144 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत आवश्यक निषेधाज्ञा लागू रही। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो कापी की दुकान, साइबर कैफे तथा पीसीओ आदि परीक्षा के दौरान बंद रहीं। जनपद में आठ परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में 3294 के सापेक्ष 3038 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए व 256 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी पाली में 3294 के सापेक्ष 3042 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए व 252 अनुपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here