Homeउत्तर प्रदेशबदायूँ  बदायूं: 10 मार्च तक किए जा सकेंगे हज-2023 के आवेदन

  बदायूं: 10 मार्च तक किए जा सकेंगे हज-2023 के आवेदन

बदायूँ : 15 फरवरी। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आज़म ने बताया कि हज-2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 फ़रवरी 2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि 10 मार्च 2023 तक जारी रहेगा। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट हज कमेटी डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑनलाइन/ऑफ़लाइन/मोबाइल एप  ’’हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया’’ पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन-पत्र सचिव/ कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति,10 ए विधानसभा मार्ग,लखनऊ को सम्बोधित कर हार्ड कॉपी उनके कार्यालय को डाक अथवा दस्ती जमा करना होगा। हज-2023 ज़िला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु मदरसा शम्सुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फ़सिलीटेशन सेन्टर स्थापित कर मदरसे के प्रधानाचार्य श्री मुफ़ती मुहम्मद शमशाद हुसैन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है ताकि हज यात्रियों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके।
इसके लिए हैल्पलाइन नम्बर किए गए हैं। प्रदेश स्तरीय मोबाइल नम्बर 7310103537, मुफ्ती मुहम्मद शमशाद हुसैन के 9410022756, मुहम्मद स्वाले अली के 9520558429, अफ़ज़ाल अहमद के 9456406761 के फोन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments