शासन द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0पी0 सिहं के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज व वजीरगंज पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के अफीम की खेती करने वाले 01 सदस्यों को 1 किलो 100 ग्राम अफीम एवं परिवहन मे प्रयुक्त एक मो0सा0 नं0 यूपी 24 AU 9584 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
घटनाक्रम- थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दिनांक 14.02.2023 को उच्चाधिकारीगण एवं शासन की मंशा के अनुरूप मादक पदार्थ ब्रिकी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वनकोटा गरगईया तिराहा से एक व्यक्ति धर्मेन्द्र उर्फ मुन्नालाल पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम लदेडा थाना बिसौली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अफीम नाजायज बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 22 लाख रूपये है । अभियुक्त धर्मेन्द्र उपरोक्त के पिता कई वर्षो से अफीम की खेती करते थे । चार साल पहले उनके मृत्यु के पश्चात अफीम की खेती का लाईसेन्स अभियुक्त उपरोक्त के नाम से आ गया । अभियुक्त द्वारा विगत वर्ष 02 बीघा अफीम डोडा की खेती की गयी थी । इस वर्ष भी इसके द्वारा पेशगी पर खेत लेकर दो बीघा अफीम की खेती की गयी है । पकडे गये अभियुक्त से जिला अफीम अधिकारी व तहसीलदार महोदय बिसौली तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी तो जानकारी हुई कि अफीम लाईसेन्स की खेती लेने के बाद सरकार द्वारा मेहनत के हिसाब से पारिश्रमिक नही मिलता है जिस कारण चोरी से उपज का भाग बचाकर और उसे तस्करी कर पैसा प्राप्त करते है । यह कार्य अभियुक्त द्वारा विगत वर्षो मे कई बार किया गया किन्तु पकडा नही गया पहली बार नाजायज अफीम के साथ पकडा गया है । उक्त के सम्बन्ध मे गहनता से जाँच की जा रही है । बरामदा अफीम के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 87/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- धर्मेन्द्र उर्फ मुन्नालाल पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम लदेडा थाना बिसौली जिला बदायूं ।
बरामदगी का विवरण- - 01 किलो 100 ग्राम नाजायज अफीम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 22 लाख रुपये ।
2.घटना मे प्रयुक्त एक मो0सा0 न0 यूपी 24 AU 9584
गिरफ्तारी स्थल-
वनकोटा गरगईया तिराहा
गिरफ्तारी/बरामदगी की टीम………….
1.प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
2.उ0नि0 विक्रम सिह थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
3.उ0नि0 राकेश सिह चौहान थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
4.हे0का0 596 अनिल कुमार थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
5.का0 1590 नितिन कुमार थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
6.का0 1060 अंशुल डागर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
7.का0 1949 आकाश कुमार थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।