Homeउत्तर प्रदेशबदायूँसात घरों को टूटने से बचाया बदायूँ पुलिस ने

सात घरों को टूटने से बचाया बदायूँ पुलिस ने

बदायूं। रिजर्व पुलिस लाइन्स,में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोग से प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र तथा मौजूद समस्त काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा परिवारिक समस्याओं की कुल 31 फाईलें लगायी गयी, जिनमे से 23 फाइलों की काउंसलिंग हुई, जिनमें से 07 फाइलों मे समझौता, 04 फाईलो को निरस्त किया गया । कुल 11 फाइलों का निस्तारण हुआ ।

शेष फाईलों में अग्रिम तिथि दी गयी एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया जिनमें 07 परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हे समझाकर मन की कटुता को दूर करते हुए दोनो पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया, जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है उन्हे अग्रिम तिथि दी गयी तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments