बदायूं। भाजपा सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज बदायूँ, नगर पालिका बदायूँ, वजीरगंज, नगर पालिका परिषद उझानी, नगर पालिका परिषद बिल्सी, अम्बियापुर, बिसौली, असाफपुर, इस्लामनगर, सहसवान, गुन्नौर, बबराला आदि मतदेय स्थलों पर जाकर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आहवान किया । भाजपा सांसद ने मतदान समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ जयपाल सिंह के प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा किया व बोली के विरोधी प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा पाएंगे।
इस मौके पर पंडित शारदा कांत, सनवीर पाल, शिशुपाल शाक्य, अशोक भारती, जितेंद्र कुमार साहू, शैलेंद्र मोहन, मनोज कुमार बिट्टन, दीपमाला गोयल, विश्वजीत गुप्ता, मोनिका गंगवार, सचिन जौहरी, मनोज टाटा, गणेश वार्ष्णेय, अनुज माहेश्वरी, सुभाष गौड़, आदर्श सक्सेना, सौरभ महेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।