सकुशल सम्पन्न कराई जाएं बोर्ड परीक्षाएं : डीएम

0
40

बदायूँ : 09 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा 16 फरवरी से 04 मार्च, 2023 तक संचालित होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 को सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्वक व नकल विहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त/वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों का परीक्षा पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में डायट परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया गया।
डीएम ने सकुशल नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को विस्तृत निर्देश दिये और शपथ दिलाई। जिलाधिकारी द्वारा शासन एवं विभाग द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन करने के बारे में विस्तृत रूप से निर्देश दिये गये।
डीएम ने कहा कि सभी सैक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के बारे में परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायज़ा ले लें, जिससे समय रहते कमियों को पूरा किया जा सके। समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे, अपने-अपने दायित्वों को शत प्रतिशत निर्वाहन करें। डीएम ने संकल्प दिलाया कि 2023 की बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और निर्भीक रूप से शासन की मंशा अनुरूप सकुशल सम्पन्न कराएंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था रहेगी। यूपी 112 की गाड़ियाँ भी परीक्षा केन्द्रों के समीप ही रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार सहित संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here