जिला गजेटियर तैयार किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित

0
104

बदायूँ : 11 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बुधवार को जिला गजेटियर तैयार किए जाने के संबंध में कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि जनपद का गजेटियर नए तरीके से बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद का पूर्व में बनाया गया गजेटियर सन् 1907 का इंटरनेट पर उपलब्ध है, जो 06 अध्याय में है। अब जनपद का नया गजेटियर 11 अध्याय में तैयार होगा और इसे हिन्दी भाषा में बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति की जिम्मेदारी होगी कि सूचना का संकलन सटीक और सही हो। सभी सदस्य अपने-अपने विभाग से संबंधित सटीक सूचना संकलित कर उपलब्ध कराएं। सभी सदस्यों को उपलब्ध कराई जा रही सूचना के सम्बंध में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here