Budaun Government Medical College के वेंटीलेटर पर भर्ती बेहोश मरीज के कान,पैर चूहे ने कुतर दिए की घटना की सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने उच्चस्तरीय जाँच की मांग की

0
180

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि रामसेवक निवासी बुध बाजार,दातागंज सात जून 2023 को दुर्घटना में घायल हो गए थे तब उनके परिजनों ने उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में कराया,कुछ समय बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज,बदायूँ रैफर कर दिया गया,मेडिकल कॉलेज,बदायूँ पर उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उनको वेंटिलेटर पर रखा गया,शनिवार को जब उनकी पत्नी उन्हें देखने के लिये पहुँची तब उनके चेहरे व पैर पर जख्म दिखाई दिए और उन्होंने देखा कि चूहा उनका पैर कुतर रहा था,उन्होंने इसकी शिकायत स्टाफ से की परन्तु मेडिकल कॉलेज,बदायूँ के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने उनकी एक न सुनी।
उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज,बदायूँ की यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है,अखिलेश यादव की सरकार के तमाम प्रयासों के बाद बदायूँ की जनता के बेहतर इलाज के लिये ये मेडिकल कॉलेज बनवाया गया था,आज इसकी दुर्दशा देखकर व इस घटना को सुनकर मन द्रवित हो उठा है।तीन विधायक,एक सदस्य विधान परिषद,एक केंद्रीय मंत्री सहित तमाम भाजपा नेताओं के होते हुए भी बदायूँ की ये स्थिति ये दर्शाती है कि भाजपा ने बदायूँ की भोली-भाली जनता से वोट लेकर उन्हें नर्क जैसे वातावरण में जीने के लिये छोड़ दिया है।आगे कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर अतिशीघ्र दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here