बदायूं। खेत की मेड़ को लेकर पुरानी रंजिश में बुधवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही एसएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे।

समाचार के अनुसार जनपद बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्रान्तर्गत भगता नंगला मे पूर्व प्रधान तथा वर्तमान प्रधान मे प्रधानी के चुनाव के समय से ही पार्टीबंदी चली आ रही थी । दोनों पक्षों के खेत अगल-बगल हैं, आज एक पक्ष अपने खेत मे पानी लगा रहा था, दूसरा पक्ष खाद्य भर रहा था । दोनो पक्षों मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और फाय़रिंग हुई जिसमे 06 व्यक्ति घायल हो गये थे जिनको जिला अस्पताल भेजा गया था जिनमे 03 व्यक्तियों को डॉ0 द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है तथा शेष 03 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। घटना मे अब तक 04 व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है । अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं व अन्य अधि0गण द्वारा तत्काल मौके पर पंहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here