बदायूं समाचार:राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का किया जाएगा जीर्णोद्धार

0
140

बदायूँ : 05 जून। जनपद में कायाकल्प कार्यक्रम की भांति प्रोजेक्ट अलंकार कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों का पुर्ननिर्माण/जीर्णाद्धार किया जाएगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम अन्तर्गत 35 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णाद्धार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रस्तावों पर असंतोष जताते हुए दो दिन के भीतर पुनः प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 16 पैरामीटर्स पर विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त कक्षा कक्ष, डेस्क बेंच फर्नीचर, साइकिल स्टैण्ड, प्रधानाचार्य कक्ष एवं स्टाफ रूम, रसोई, दिव्यांगजन के लिए रैम्प और रैलिंग, कक्षा कक्षों का टायलीकरण, स्वच्छ पेयजल, ओवरहैण्ड टैंक एवं जलापूर्ति, बालक-बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपरपज हॉल, शौचालय-मूत्रालयों का जीर्णोद्धार, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सोलर पैनल, एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला, विभिन्न प्रयोगशालाओं सहित स्मार्ट क्लास एवं पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शुद्ध पेयजल हेतु ओवरहैड टैंक, पाइपलाइन एवं टोटी आदि के लिए विभिन्न विद्यालयों से अलग-अलग धनराशि का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि एक ही कार्य के लिए समान धनराशि का प्रस्ताव होना चाहिए। जिला स्तर के अलावा तहसील स्तर पर भी उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में उप समितियां गठित की गई हैं। समितियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों पुर्ननिर्माण व जीर्णाद्धार किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार सहित सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

बाल श्रम उन्मूलन हेतु 30 जून तक चलेगा अभियान
बदायूँ : 05 जून। बाल श्रम के उन्मूलन के लिए जनपद में 1 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(मानव तस्करी रोधी ईकाई), बाल संरक्षण अधिकारी सहित नामित समिति के सदस्य की मौजूदगी में चल रहा है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में नया सबेरा/बाल श्रम उन्मूलन समिति, बंधुओ श्रम उन्मूलन की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि वर्ष 2023-24 में ब्लॉक जगत के कुल 05 ग्राम पंचायतों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जाएगा। इसी के तहत 06 से 14 वर्ष के 20 बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जा चुका है, जिसमें खरखौली बुजुर्ग, कुठिया एवं कुंदन नगला के 02-02, पतसा के 11, गुरुगांव के 03 बच्चों में विद्यालयों में नामांकन कराया गया।
अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक सम्बंधित अधिकारियों द्वारा 86 निरीक्षण किए गए, जिसमें 36 किशोर श्रमिक खतरनाक व्यवसाय एवं 98 गैर खतरनाक व्यवसाय करते कुल 134 किशोर पकड़े गए, 70 किशोर श्रमिकांं के विरुद्ध अभियोजन दर्ज किया गया, जिसमें 29 का निर्णय हो गया है और 41 निर्णय हेतु लम्वित है। अप्रैल 2023 से मई 2023 की अवधि तक 13 निरीक्षणों में 18 किशोर श्रमिकों को चिन्हित किया गया, जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल श्रमिकों का ना केवल रेस्क्यू करना है, बल्कि उन्हें भविष्य में बेहतर जीवन के अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

मानव तस्करी रोकने हेतु 30 जून तक जारी है अभियान
बदायूँ : 05 जून। बाल श्रम के उन्मूलन के लिए जनपद में 1 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(मानव तस्करी रोधी ईकाई), बाल संरक्षण अधिकारी सहित नामित समिति के सदस्य की मौजूदगी में चल रहा है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में नया सबेरा/बाल श्रम उन्मूलन समिति, बंधुओ श्रम उन्मूलन की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि वर्ष 2023-24 में ब्लॉक जगत के कुल 05 ग्राम पंचायतों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जाएगा। इसी के तहत 06 से 14 वर्ष के 20 बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जा चुका है, जिसमें खरखौली बुजुर्ग, कुठिया एवं कुंदन नगला के 02-02, पतसा के 11, गुरुगांव के 03 बच्चों में विद्यालयों में नामांकन कराया गया।
अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक सम्बंधित अधिकारियों द्वारा 86 निरीक्षण किए गए, जिसमें 36 किशोर श्रमिक खतरनाक व्यवसाय एवं 98 गैर खतरनाक व्यवसाय करते कुल 134 किशोर पकड़े गए, 70 किशोर श्रमिकांं के विरुद्ध अभियोजन दर्ज किया गया, जिसमें 29 का निर्णय हो गया है और 41 निर्णय हेतु लम्वित है। अप्रैल 2023 से मई 2023 की अवधि तक 13 निरीक्षणों में 18 किशोर श्रमिकों को चिन्हित किया गया, जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल श्रमिकों का ना केवल रेस्क्यू करना है, बल्कि उन्हें भविष्य में बेहतर जीवन के अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
—–

10 जून तक अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को किया जाएगा लाभांवित
बदायूँ : 05 जून। ‘स्वनिधि से समृद्धि’ एवं ‘मैं भी डिजिटल’ कार्यक्रम के तहत जनपद में 05 से 10 जून तक शहर स्तरीय शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभांवित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 11 नगर निकायों, नगर पालिका परिषद बिल्सी, बिसौली, दातागंज, ककराला, सहसवान, उझानी एवं नगर पंचायत अलापुर, इस्लामनगर, सैदपुर, उसहैत तथा वज़ीरगंज को चयनित किया गया है। पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारों के सदस्यों की शतप्रतिशत प्रोफाइलिंग की जाएगी।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पात्र पथ विक्रेता एवं उसके परिवार का सदस्य इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिवारिक सदस्यों को भारत सरकार द्वारा संचालित 08 केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरवाकर, संबंधित विभाग से समन्वय कर स्वीकृत कराया जायेगा। इस योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना,  प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं रूपे कार्ड, बीओसीडब्लू (बिल्डिंग एण्ड अदर्स कन्स्ट्रक्शन वर्क्स) के अन्तर्गत पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एनएफएसए पोर्टेबिलिटी बेनेफिटस-वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभांवित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के पथ विक्रेता, रेहड़ी पटरी वाले विक्रेताओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना को चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले छोटे व्यापारियों को रोजगार बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। सड़क किनारे रेहड़ी पटरीवाले अब आसानी से डिजिटल पेमेंट ले रहे हैं, जिससे उन्हें बोनस भी मिल रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, पीओ डूडा देवेश कुमार, सहायक श्रमायुक्त अजीत कनौजिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम व जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्लॉगिंग में विधायक, डीएम व अन्य अधिकारियों सड़कों से बीना कूड़ा

बदायूँ : 05 जून। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर मिशन लाइफ के तहत शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भामाशाह चौक से रोडवेज, भगवान परशुराम चौक, गोपी चौक होते हुए मथुरिया गेट तक प्लॉग रन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सड़कों से कचरा संग्रहण के लिए कपड़े का झोले में डालकर इकटठा किया और मथुरिया चौक पर सदर विधायक ने समस्त अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निर्वाहन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डीएम ने सफाई कर्मचारियों को कैप ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
सदर विधायक ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। शहर को स्वच्छ बनाने में हर व्यक्ति को सहयोग करना होगा। इसके लिए एक मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करें। कचरे को इधर-उधर न फेंके ताकि गंदगी न हो।
डीएम ने कहा कि मिशन लाइफ अन्तर्गत जनपद में प्लॉगिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। यह दो शब्दों पिक और जॉग से मिलकर बना है। स्वीडिश भाषा में पोलका का मतलब होता है पिक यानी उठाना या पकड़ना और जॉग का मतलब जॉगिंग। दोनों को मिलाकर यह प्लॉगिंग बन जाता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जनपद को स्वच्छ रखना, हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए मॉर्निंग वॉक पर निकलें तो साथ में एक कपड़े का थैला ले लें। रास्ते में जो भी बोतल, प्लास्टिक, रैपर आदि जो भी कूड़े के रूप में नज़र आए उसे थैले में डालकर इकट्ठा कर लें और डस्टबिन में डाल दें। इसे रोज की आदतों में शामिल करके देखिए, इससे आपके साथ एक अच्छी आदत तो जुड़ेगी ही, साथ ही जनपद की स्वच्छता में आपका योगदान शामिल होगा। इससे एकदम तो जनपद साफ नहीं हो जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे बहुत सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ वातावरण के बिना स्वस्थ दिमाग़ और स्वस्थ शरीर सम्भव नहीं है जनपद को स्वच्छ, हरा-भरा बनाने में सहयोग कीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि कूड़ा डस्टबिन में ही फेंके। फिजूल बिजली व पानी खर्च न करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, नगर मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, उप जिलाधिकारी बिल्सी महिपाल सिंह, डीएफओ अशोक कुमार सिंह,  जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूँ दीप वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here