Homeउत्तर प्रदेशबदायूँबदायूं पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय जहरखुरानी, लुटेरी गैंग का पर्दाफाश

बदायूं पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय जहरखुरानी, लुटेरी गैंग का पर्दाफाश

तीन शातिर गिरफ्तार, कब्जे से जहरखुरानी कर लूटे, चोरी की गई तीन अदद ई-रिक्शा व चार अदद दो पहिया वाहन समेत चार अदद मोबाइल फोन किए बरामद।

बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दिनांक 05.03.2023 को महत्त्वपुर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 03 शातिर जहरखुरानी कर लूट तथा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर जनपद की कई घटनाओं का अनावरण किया गया ।

घटनाक्रम- इस गैंग के द्वारा जनपद के थाना कुंवरगांव में दिनांक 13/09/2022 को सिविल लाइन क्षेत्र से ई-रिक्शा बुक कराकर रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर दे दिया तथा उसे बेहोशी की हालत में कुंवरगांव थानाक्षेत्र में फेंक दिया था । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/2022 धारा 328/379 भादवि पंजीकृत किया गया था इसी प्रकार इस गैंग के द्वारा दिनांक 12/12/2022 व 19/12/2022 को दो घटनाएं थाना वजीरगंज क्षेत्र में की गई थी । जिसमें थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 484/22 धारा 379/328 भादवि पंजीकृत किया गया । घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु थाना वजीरगंज पुलिस व एसओजी टीम को निर्देशित किया गया था ।

पूछताछ का विवरण- अभि0गण ने पूछने पर बताया कि हमारा एक संगठित जहरखुरानी गिरोह है जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में मैट्रो स्टेशन व बस स्टेशन इत्यादि भीड-भाड वाले स्थानों पर जाकर वहां से ई-रिक्शा बुक कराते है तथा रास्ते में चालक को ध्यान भटका कर उन्हे नशीली पदार्थ युक्त कोल्ड ड्रिंक, पानी या मिठाई इत्यादि में मिलाकर खिला देते है । चालक के बेहोश हो जाने पर उसे कही रास्ते में छोडकर उसका सारा सामान, मोबाइल, पर्स व ई-रिक्शा इत्यादि लेकर फरार हो जाते है । हम लोग एक साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी भी करते थे । पूर्व में भी गैंग के सदस्य दिल्ली से जेल जा चुके है ।

इस गैंग ने बदायूं जनपद के घटनाओं के अलावा राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर व शाहदरा थानाक्षेत्रों से 02 घटनाएं तथा गाजियाबाद के मेरठ मोड तिगडी गोल चक्कर व ताज हाईवे राहुल विहार से 02 घटनाएं समेत दर्जनों घटनाएं कारित की है ।

गिरफ्तारशुदा अभि0गण के नाम व पता –

  1. दिलीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह नि0 ग्राम सिंगथरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
  2. दिनेश चंद्र यादव पुत्र रिशिपाल नि0 मोहल्ला सुदामापुरी गामडी एक्स सी 44 मकान नंबर 152 थाना शास्त्री पार्क नई दिल्ली,
  3. मिलन सक्सेना पुत्र श्याम बाबू सक्सेना नि0 मोहल्ला लोधी नगला गोटिया थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं ।

बरामदगी का विवरण –

  1. 03 अदद ई-रिक्शा (मु0अ0सं0 484/2022 थाना वजीरगंज व मु0अ0सं0 164/2022 थाना कुंवरगांव से जहरखुरानी कर लूटे गये),
  2. 04 अदद दो पहिया वाहन,
  3. 04 अदद मोबाइल फोन (मु0अ0सं0 484/2022 थाना वजीरगंज व मु0अ0सं0 164/2022 थाना कुंवरगांव से जहरखुरानी कर लूटे गये) ।

गैंग का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 75 ए/2020 धारा 41/411 भादवि थाना भजनपुरा नई दिल्ली,
  2. मु0अ0स0 484/22 धारा 379,328 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
  3. मु0अ0सं0 164/2022 धारा 328/379 भादवि थाना कुवरगाँव जनपद बदायूं,
  4. मु0अ0सं0 02/2023 धारा 457/380 भादवि थाना कुवरगाँव जनपद बदायूं,
  5. मु0अ0सं0 19/23 धारा 379 भादवि थाना कुवरगाँव जनपद बदायूं,
  6. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/328/411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।

बरामदगी मे सम्मिलित टीम-
एसओजी/सर्विलांस टीम थाना वजीरगंज पुलिस
उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
हे0का0 सचिन कुमार झा, हे0का0 विपिन कुमार, हे0का0 शराफत हुसैन, हे0का0 मुकेश कुमार, हे0का0 लोकेन्द्र कुमार, हे0का0 सचिन कुमार, का0 मनीष कुमार, का0 भूपेन्द्र, का0 आजाद, का0 अरविन्द कसाना, का0 कुशकान्त । प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय,
उ0नि0 राकेश सिंह, हे0का0 347 राजेन्द्र सिंह, हे0का0 596 अनिल कुमार, का0 1368 अंकित कुमार, का0 1590 नितिन कुमार, का0 1060 अंशुल डागर, का0 1949 आकाश कुमार थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments