15 से 21 जून तक जन्म से कटे होंठ व तालू के मरीजों के चिन्हांकन हेतु होगा निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन

0
152

बदायूँ : 04 जून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशो के क्रम में राज्य स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्माइल ट्रेन के मध्य किये गये एम0ओ0यू0 के अनुसार जन्म से कटे होठ व कटे तालू से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/उपचार किया जाना है। इस हेतु संस्था द्वारा जनपद में निःशुल्क पंजीकरण कैम्प का आयोजन कर बच्चों को चिन्हित करते हुए निःशुल्क उपचार/सर्जरी संस्था हेल्थ सिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल विजय खण्ड-2 गोमती नगर लखनऊ के द्वारा लखनऊ में किया जाना है।
जनपद बदायूँ में जन्म से कटे होठ व कटे तालू से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर दिनाँक 15-06-2023 से 21-06-2023 (प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे) तक विकास खण्डवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/जिला चिकित्सालय (पुरूष) में निःशुल्क पंजीकरण का आयोजन किया जायेगा। संस्था द्वारा बच्चों का पंजीकरण कर हेल्थ सिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल विजय खण्ड-2 गोमती नगर लखनऊ में डा0 वैभव खन्ना (एम०एस०एम०सी०एच०) प्लास्टिक सर्जन/प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/उपचार किया जाएगा। तहसीलवार पंजीकरण हेतु आयोजित होने वाले पंजीकरण शिविर की कार्ययोजना निम्न प्रकार है-
तहसील बिल्सी में 15 जून को ब्लाक बिल्सी एवं इस्लामनगर का परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्सी, 16 जून को तहसील बिसौली के ब्लॉक बिसौली, आसफपुर व वजीरगंज का परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली में, 17 जून को तहसील दातागंज के ब्लॉक दातागंज, समरेर, म्याऊँ, उसावां का परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दातागंज में, 19 जून को तहसील सहसवान के ब्लॉक सहसवान एवं दहगवां का परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान में, 20 जून को तहसील सदर के ब्लॉक बिनावर, जगत, कादरचौक व उझानी का परीक्षण जिला चिकित्सालय (पुरूष) बदायूँ में एवं 21 जून को समस्त तहसील के समस्त ब्लॉक के पंजीकरण हेतु शेष (छूटे हुए) बच्चों का परीक्षण जिला चिकित्सालय (पुरूष) बदायूँ में किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने उक्तक्रम में निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कार्यरत आर०बी०एस०के० मोबाइल हेल्थ टीम, बी०सी०पी०एम० ए०एन०एम० व आशा कार्यकत्री को निर्देशित करें कि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन करते हुये क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चें जन्म से कटे होठ व कटे तालू से ग्रसित पाये जाये उनके अभिवावकों को इस सम्बन्ध में जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/उपचार/ सर्जरी का लाभ उठा सकें। अधिक जानकारी के लिये स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नं0 9454159999, 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here