बदायूं। दिल्ली के अंधेरिया मोड़ महरोली निवासी शाकिर पुत्र शौकत (33) वजीरगंज के गांव हतरा स्थित ससुराल से अपनी पत्नी रोजी, डेढ़ साल के मासूम आहट, साले मोईन पुत्र याकूब निवासी हतरा के साथ दिल्ली जा रहा था। शाकिर कार खुद चला रहा था। नजदीकी गांव मदनजुड़ी के समीप अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े गन्ने की ट्राली से जा भिड़ी।हादसे में शाकिर, उसकी गर्भवती पत्नी रोजी व डेढ़ साल के मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मोईन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस मंगाकर घायल को सीएचसी भर्ती कराया। शवों को भी सीएचसी लाया गया है।बलेनो कार सवार अपनी रिश्तेदारी हतरा गांव से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। वहीं पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार गन्ने से भरे ट्राली में पीछे से घुस गई। एक्सीडेंट इतना भयानक है कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूचना पर पहुंची बिसौली कोतवाली पुलिस ट्राली में फंसी हुई कार को बुलडोजर और ट्रैक्टर की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद निकाला है। गंभीर रूप से घायल को बरेली रेफर किया गया है।