बदायूं। चेयरमैन फात्मा रज़ा ने एम. आर. एफ. सेंटर पर बने नंदन वन में पौधा रोपड़ किया। चेयरमैन फात्मा रज़ा ने समस्त सभासदों व पालिका स्टाफ का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर समस्त सभासद श्रीमती कनीज फात्मा, अनवर खान, ग्रीष शुक्ला, मो अनवर, वाहिद अली, अरविंद, नईम, श्रीमती हुमा, श्रीमती गुलशन बी, श्रीमती रेशम देवी, श्रीमती ममता, श्रीमती अख्तरी, आशीष, हारून गौस, अरविंद राठौर,श्री तुल रस्तोगी, श्रीमती नाजरीन, किशोर, मनोज, श्रीमती जया, फिरोज, श्रीमती भागदेवी, श्रीमती शजमा, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती जीनत, मुकेश साहू, और पालिका के अधिकारी कृष्ण गोपाल चंद्रा अवर अभियंता सिविल, टिंकू सिंह राजस्व निरीक्षक, लवी कुमार राजस्व निरीक्षक, रजनीश शर्मा कार्यालय अधीक्षक, मोहमद स्वाले डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन, नावेद इकबाल गनी लिपिक, सचिन सक्सेना लिपिक समेत पालिका स्टाफ आदि मौजूद रहा।