बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने मृतक संविदा सफाईकर्मी जितेंद्र पुत्र रमेश के लोटनपुर स्थित आवास पर जाकर परिवार जनों को सांत्वना दी, साथ ही उनके पिता रमेश को सहायता राशि के रूप में दस हज़ार रुपए की धनराशि दी।
इस मौके पर चेयरमैन फात्मा रज़ा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में वे और नगरपालिका परिवार उनके साथ है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय,सफाई निरीक्षक केशव गंगवार,वाल्मीकि समाज के नेता रमेश डी लाल आदि मौजूद रहे। वहीं अन्य कर्मचारी फात्मा रज़ा के व्यवहार की तारीफ करते नजर आए। कि उन्होंने स्वयं मृतक सफाईकर्मी के घर जाकर सहायता राशि प्रदान की।
उधर चेयरपर्सन फात्मा रज़ा का कहना है कि जनता व पालिका कर्मचारियों के लिए कार्य करके मन को शांति मिलती है और दिल को खुशी मिलती है।