चेयरमैन ने दो दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के नियमितीकरण के किए आदेश

0
94

बदायूं। नगर पालिका परिषद में दैनिक वेतन भोगी के रूप में तैनात दो सफाईकर्मियों का चेयरमैन ने विनियमितिकरण कर दिया। नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरपर्सन फात्मा रज़ा शुरू से ही फूल फॉर्म में दिख रही है।उनके द्वारा पालिका का चार्ज लेते ही बैटिंग शुरू कर दी गई है, चाहे मृतक आश्रितों की नियुक्ति हों, या सेवानिवृत कर्मियों के पीएफ की राशि , सभी कार्यों में पारदर्शिता के साथ तेज़ी दिखाई दे रही है। जहां सोमवार को फात्मा रज़ा ने शहर को मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान के लिए अलग अलग टीमों का गठन करके ये संकेत दे दिए कि वे शहर की हालत सुधारने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। तो मंगलवार को चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने दैनिक वेतनभोगी रूप में तैनात दो सफाईकर्मियों अमरदीप पुत्र जुम्मन एवं सुरेश पुत्र कन्हई लाल निवासी लोटनपुर का विनियमितीकरण कर उन्हें पालिका में स्थाई सफाईकर्मी नियुक्त कर दिया। दोनो ही कर्मी खुशी से फूले नहीं समा रहे।उनकी चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी तो जुबान पर चेयरमैन के लिए दुआएं और तारीफ थी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here