चेयरमैन पति फ़हीम उद्दीन ने क़स्बा वासियो को दी ईद उल अज़हा की मुबारकबाद

0
222

चेयरमैन पति फ़हीम उद्दीन ने क़स्बा वासियो को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दीं,श्री उद्दीन ने कहाँ समस्त क़स्बा वासी प्रेम सद्भाव व भाईचारे के साथ त्योहार को मनाए,ईद उल अज़हा के मद्देनज़र सफ़ाई व्यवस्था का भी विशेष रखा गया हैं,
आपको बताते चलें अलापुर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया।सुबह क़स्बे की जामा मस्जिद व ईदगाह में नमाज पढ़ी गई। देश के अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गयी।नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लगकर बकरीद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगों ने कुर्बानी दी। कुर्बानी के बाद लोग एक-दूसरे के घर पहुंचे और गले मिलकर बकरीद की मुबारक बाद दी। इस दौरान लोगों ने मीठी सेवई का भी लुत्फ उठाया।वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी दातागंज करवीर सिंह,थाना प्रभारी अलापुर हरपाल सिंह बालियान,युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here