बिल्सी(बदायूं)। नगर निकाय चुनाव में अब घमासान का वक्त आ गया है। नगर पालिका बिल्सी से बिसौली के सपा विधायक आशुतोष मौर्य की पत्नी सुषमा देवी का समाजवादी समर्थित महिला प्रत्याशी हैं जो घर-घर जाकर लोगों से मिल रही है और अपने चुनाव चिन्ह के बारे में लोगों को बता रही है तथा समर्थन की अपील कर रही है। आज उन से हमारी आवाज़ की मुलाकात बिल्सी के एक मोहल्ले में हुई जहां वह लोगों से वोट देने की अपील कर रहीं थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर इस बार जनता ने मुझे मौका दिया तो सबसे पहले नगर पालिका परिषद बिल्सी से जनता पर टैक्स का जो पिछले भाजपा चेयरमैन ने भार थोपा है उसको सबसे पहले माफ करूंगी। इस दौरान उन्होंने क्या कहा देखें



