पेयजलापूर्ति व सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए
बदायूं। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रज़ा ने सोमवार को पालिका का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गौशाला में जगह-जगह गंदगी अव्यवस्था पायी गयी और गौवंशो के लिए हरा चारा भी उपलब्ध नही पाया गया। जिस पर गौशाला में लगे कर्मचारी शारिक पुत्र नफीस, अनुचर को गौशाला कार्य के प्रति उदासीनता बरतने एवं गौशाला में गौवंश के लिए हरा चारा आदि न होने पर मुशाहिद अली, लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। साथ ही चेयरमैन ने निर्देशित किया सहायक अभियन्ता (जल) को नगर में पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने एवं पाइप लाइन लीकेज की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सही कराया जाये और नगर में सफाईव्यस्था पूर्णतया सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित सफाईनिरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया तथा नगर की पथ-प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रकाश अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक चौराह एवं मार्गो पर स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही नगर पालिका पहुंची चेयरमैन फात्मा रजा ने गौशाला का निरीक्षण करते हुए खरीदकर गायों को हरा चारा खिलाया। गौशाला की अच्छी व्यवस्था करने व गायों के चारे के लिए घास खिलाने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही की है सेवानियमों एवं दायित्वों का उल्लघन करने व गौशाला में हरे चारा की व्यवस्था न होना। कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतना व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर श्री मुशाहिद अली, लिपिक के विरूद्व निम्नलिखित आरोपों के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही की है लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।