उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में हजरत ख्वाजा सैयद अबूबक्र मुएताब बदरुद्दीन शाह विलायत सोहरबर्दी रहमतुल्लाह अलैह उर्फ छोटे सरकार की दरगाह का 754 वां उर्से मुबारक जोशोखरोश के साथ मनाया गया। जायरीन और अकीदतमंद की भीड़ यहां उमड़ी और गुलपोशी व चादरपोशी कर दुआ मांगी। कुल शरीफ की फातिहा के साथ उर्स पूरा हो गया। इससे पहले रात भर कव्वाली का दौर चलता रहा। दूर दराज से आये जायरीनों ने यहां पहुंचकर चादर चढ़ाई तथा गुलपोशी की।। इस दौरान अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी, जिन्होंने कुुल शरीफ की फातिहा में शिरकत की और मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ मांगी।

लोगों ने यहां गुलपोशी व चादरपोशी की रस्म भी अदा की। उर्स के दौरान लगी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। खेल खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की तो खानपान की दुकानों पर युवाओं की भीड़ ज्यादा रही। महिलाओं और युवतियों ने भी खरीदारी की। कई जगह पकवानों का लंगर भी चलता दिखाई दिया, जिस पर जायरीनों की भीड़ जुटी रही।दरगाह के सज्जादानशीन सै0 अशरफ अली की देख रेख में उर्स मुबारक खैरीयत के साथ पूरा हुआ।