Homeउत्तर प्रदेशबदायूँबदायूं समाचार: चोटी वाले मियां साहब का उर्स 14 मार्च से

बदायूं समाचार: चोटी वाले मियां साहब का उर्स 14 मार्च से

बदायूँ : 10 मार्च। दरगाह चोटी वाले मियां साहब के मुरीद अकरम हुसैन ने अवगत कराया है कि हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स शरीफ आला हजरत शाह नसीरउददीन हुसैन, हसनी हुसैनी, रहमतुल्लाह अलैह उर्फ चोटी वाले मियां साहब दरगाह स्थित मोहल्ला बैदो टोला शहर व जिला बदायूँ का 139वाँ उर्स मुरीदीन एवं अकीदतमंदों की निगरानी में दिनांक 14 मार्च से शुरु होगा एवं 19 मार्च 2023 की सुबह कुल शरीफ के साथ सम्पन्न होगा। दिनांक 18 मार्च 2023 को चादरपोशी होगी प्रत्येक रात को महफिले शमां (कव्वाली) होगी। समस्त कार्यक्रम दरगाह शरीफ के अहाते में सम्पन्न होंगे।
—-
11 से 17 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावे और आपत्तियों के आवेदन
बदायूँ : 10 मार्च। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जनपद बदायूँ की समस्त निकायों (नगर पालिका परिषद, बदायूँ, उझानी, ककराला, बिल्सी, बिसौली, सहसवान एवं दातागंज तथा नगर पंचायत, गुलडिया, सखानू, कुंवरगाँव, कछला, इस्लामनगर, रूदायन, अलापुर, उसावा, उसहैत, फैजगंज, मुड़िया, सैदपुर, वजीरगंज एवं दहगवाँ) के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निवासियों को अवगत कराया है कि नगर की वार्डवार निर्वाचक नामावली शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के अलावा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सम्बन्धित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला निर्वाचन (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के कार्यालयों एवं सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध है।
कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित कराना चाहें या किसी व्यक्ति के नाम के सम्बन्ध में आपत्ति करना चाहें, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रपत्रों में दिनांक 11 मार्च, 2023 से कार्यालय समय के दौरान दिनांक 17 मार्च, 2023 तक अपरान्ह 3.00 बजे के पहले नीचे वर्णित स्थानों पर तैनात कर्मचारी को, या सीधे मुझे प्रस्तुत कर सकता है। विहित समय के पश्चात् प्रस्तुत की गई आपत्ति या दावे पर विचार नहीं किया जायगा।
—-
24 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में होगी 1100 जोड़ों की शादी
बदायूँ :  10 मार्च। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह‘ योजनान्तर्गत जनपद बदायूॅं में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के निर्धन/गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह का आयोजन 24 मार्च, 2023 दिन शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं मीडिया की गरिमामयी उपस्थिति में विधानसभावार (विधानसभा में सम्मिलित विकास खण्डों व नगरीय निकाय के अनुसार) किया जायेगा। आवेदक को आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर निकाय में समस्त आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण कराकर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments