बरेली। सपा से जुड़े तीन छात्रनेताओं को मिली जमानत, 4 साल पहले सितंबर 2019 को बरेली कॉलेज में धारा 370 पर भाजपा (आरएसएस) के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा था उसी दौरान सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का विरोध कर बंद करा दिया था उसके बाद कालेज के प्राचार्य डॉ अजय शर्मा ने छात्रसंघ महामंत्री डॉ.हृदेश यादव सहित 5 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी इनमें पूर्व छात्र संघ महामंत्री डॉ.हृदेश यादव उनके साथी मुकेश यादव , मधुनेश अग्रिम जमानत पर थे इस प्रकरण में चार्जशीट दाखिल होने के बाद उनके अधिवक्ता महेश गंगवार ने डॉ.ह्रदेश यादव ,मुकेश और मधुनेश का कोर्ट में सरेंडर करा कर उनकी जमानत की गुहार लगाई थी कोर्ट ने तीनों छात्रनेताओं को जमानत दे दी है।