अवनीश यादव के पिता प्रेमपाल सिंह यादव रह चुके हैं सपा जिलाध्यक्ष


दातागंज निकाय चुनाव में आज अवनीश यादव को बिना किसी शर्तो पर भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी का साथ मिला है l दातागंज के निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश यादव को समर्थन देने के लिए आज़ाद समाज पार्टी ने लेटर जारी किया है जिस पर लिखा है कि आज़ाद समाज पार्टी दातागंज नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश यादव को अपना समर्थन देती है।आज़ाद समाज पार्टी के समस्त पदाधिकारी अवनीश यादव को तन मन धन से चुनाव में अपना सहयोग करेंगे।

अवनीश यादव को अपना समर्थन देने संजीव सागर प्रदेश अध्यक्ष एएसपी,राजेन्द्र गुर्जर मंडल प्रभारी बरेली,मुरादाबाद एएसपी,महेश सागर मंडल अध्यक्ष एएसपी,विकास बाबू मंडल अध्यक्ष भीम आर्मी,तस्लीमुद्दीन उर्फ चौधरी जिलाध्यक्ष एएसपी,मनोज सागर,समीर सागर,रामसिंह सागर,प्रताप सिंह के साथ साथ प्रेमपाल यादव के तमाम समर्थक उपस्थित रहे।

प्रेमपाल यादव दातागंज से दो बार विधायक रहे उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय मे मुझे बहुत सम्मान दिया गया पार्टी को उठाने में जितना श्रेय मुलायम सिंह यादव को जाता है उतना ही श्रेय दातागंज से प्रेमपाल सिंह यादव अर्थात मुझे जाता है।आज पार्टी ने मेरी दुर्गति कर अनदेखा किया ईश्वर सब देख रहा है