समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव आज एक दिवसीय दौरे पर लोकसभा क्षेत्र बदायूँ की विधानसभा गुन्नौर में रहे। सर्वप्रथम श्री हरि बाबा धाम गवाँ , रजपुरा में बाबा के श्री चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात ग्राम गवां, रजपुरा, मुहैना,कमालपुर,सिरसा,बेहट रसूलपुर,मेहुया, नूरपुर,सुरपुरा, धनारी,पाठकपुर,खोजापुर आदि में विभिन्न राजनीतिक व व्यक्तिगत कार्यकमों में सम्मिलित हुए।
इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी आदि समस्याएं अपनी चरम सीमा पर हैं।गरीब जनता की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा झुठला दिया अखिलेश यादव को मंदिरों में नहीं जाने दे रहे हैं पिछड़ों और दलितों को यह मुख्यधारा से बाहर करना चाहते हैं आने वाले समय पर संविधान को खतरा है कि मैं जनता से अपील करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकना है गांव गांव किसान गायों की रखवाली कर रहा है।नौजवान,व्यापारी,किसान,अल्पसंख्यक, दलित सहित समाज का हर वर्ग बुरी तरह से त्रस्त है। प्रदेश में जब जब सपा सरकार बनी तब तब बदायूँ सहित पूरे प्रदेश में तेजी से विकास हुआ।शासन व प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है।भाजपा के नेताओ ने भोली भाली जनता को बहला कर सरकार बना ली है परंतु उनसे किये गए वादों में से एक भी वादा पूरा नही किया है।आने वाले समय के देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकारों को हटा कर ही दम लेगी।
इस मौके पर गुन्नौर से विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव,अखिलेश यादव,अमित यादव,बिट्टू कश्यप,अमरीश यादव,पप्पू यादव,चरन सिंह,विपिन यादव,गौरव अग्रवाल,टीटू ठाकुर,ओमप्रकाश राणा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी की समस्याएं चरम सीमा पर हैं।गरीब जनता की कोई सुनवाई नहीं :धर्मेन्द्र यादव
RELATED ARTICLES