Homeउत्तर प्रदेशबदायूँबिनावर ज्योति बघेल हत्याकांड का खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

बिनावर ज्योति बघेल हत्याकांड का खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

डा0 ओ0पी0 सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना बिनावर पुलिस द्वारा दिनांक 13/02/2023 को थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुठी से ग्राम मोहमदी के बीच सरसों के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसका चेहरा व शरीर बुरी तरीके से कुचला व कटा हुआ तथा उसके सिर के बाल गायब थे । जिस सम्बन्ध में आस पास के थानों व जनपदों में पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला ज्योति बघेल पत्नी सतीश बघेल नि0 ग्राम नंगला रघी थाना सिकन्दर पुर बैश्य जनपद कासगंज की रहने वाली है तथा दिनांक 11/02/2023 को मृतिका घर से दवा लेने के लिए कहकर निकली थी, जब वापस घर नहीं पहुंची तो मृतिका के ससुर चन्द्रपाल नें थाना सिकन्दरपुर बैश्य पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी । मृतिका का शव बरामद होने के पश्चात थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 42/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा एसओजी टीम व थाना बिनावर पुलिस टीम को घटना के अविलम्ब अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम में एसओजी टीम द्वारा इलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर घटना में सम्मिलित अभियुक्त सज्जन उर्फ मारुति देवल पुत्र विष्णु दयाल नि0 ग्राम मोहम्मदी थाना बिनावर जनपद बदायूं (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया,अंगोछा जिस पर खून के धब्बे लगे है व मृतिका के कटे हुए बाल आदि बरामद किया गया है ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सज्जन उर्फ मारुति ने बताया कि मृतिका से उसके सम्बन्ध मोबाइल द्वारा गलत नम्बर डायल होने पर हुआ था अभियुक्त पिछले 02 महीने से मृतिका सें जरिये मोबाइल फोन सम्पर्क में था । दिनांक 11/02/2023 को अभियुक्त नें मृतिका ज्योति कों मोबाइल के माध्यम से रास्ता बताकर अपने पास बुलाया था दोनो की मुलाकात होने पर मृतिका अभियुक्त से शादी कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी । शादी के डर से अभियुक्त सज्जन उर्फ मारुति मृतिका ज्योति को अपने साथ खेत में ले गया तथा मुंह पर गमछा बांधकर उसके सिर पर सरिया से प्रहार कर हत्या कर दी तथा उसके सिर के पूरे बाल ब्लेड से काट दिये व चेहरे व शरीर को ब्लेड से काटकर मौके से फरार हो गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

  1. सज्जन उर्फ मारुति देवल पुत्र विष्णु दयाल नि0 ग्राम मोहम्मदी थाना बिनावर जनपद बदायूं ।
    आपराधिक इतिहास-
  2. सज्जन उर्फ मारुति देवल पुत्र विष्णु दयाल –
  3. मु0अ0सं0 42/2023 धारा 302/201 भादवि ।
    बरामदगी का विवरण –
  4. लोहे का सरिया,
  5. अंगोछा जिस पर खून के धब्बे लगे है व मृतिका के कटे हुए बाल ।

गिरफ्तार व बरामदगी मे सम्मिलित टीम-
एसओजी/सर्विलांस टीम जनपद बदायूँ।
1- उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
2- हे0का0 सचिन कुमार झा, 3- हे0का0 विपिन कुमार,
4- हे0का0 शराफत हुसैन,
5- हे0का0 मुकेश कुमार,
6- हे0का0 लोकेन्द्र कुमार,
7- हे0का0 सचिन कुमार,
8- का0 मनीष कुमार,
9- का0 भूपेन्द्र,
10- का0 आजाद,
11- का0 अरविन्द कसाना,
12- का0 कुशकान्त ।

पुलिस टीम थाना बिनावर
1- प्रभारी निरीक्षक अजब सिंह,
2- उ0नि0 बलबीर सिंह,
3-हे0का0 82 रुम सिंह,
4- हे0का0 520 विकास कुमार,
5- का0 1693 मनीष कुमार थाना बिनावर जनपद बदायूं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments