बदायूँः 04 जुलाई। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर डायवर्ज़न पॉइंट पर मजबूत बैरिकेडिंग व पर्याप्त पथ प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। डीएम ने हाईवे के कटों पर भी बैरिकेडिंग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर के निरीक्षण के दौरान कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश एमओआईसी को दिए गए।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजकीय मेडीकल बाईपास, आरटीओ ऑफिस चौराहा, आसरा आवास मोड, पटेल चौक, कुंवरगांव-आंवला चौराहा, बरेली बाईपास मोड, कुंवरगांव मोड, बरेली सीमा छोर, शहीद भगत सिंह चौक (नवादा चौराहा) आदि का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि डायवर्ज़न पॉइंट्स पर मजबूत बैरिकेडिंग व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कांवड़ियों से मित्रतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए व कहा कि कांवड़ियों का मार्ग सुगम व सरल हो इस हेतु सभी कार्य करें।
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से निरीक्षण के दौरान सड़क के कोनों पर पड़े कूड़े को तत्काल हटवाने व नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर के निरीक्षण के दौरान कांवड़ यात्रा की दृष्टिगत व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एंटी वेनम व एंटी रैबीज इंजेक्शन की पर्प्यात व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले कांवड़ मार्ग पंचायती राज विभाग व जिला पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र में सम्बंधित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत पथ प्रकाश व्यवस्था व समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी शिविर बिना पंजीयन के संचालित नहीं होगा तथा सभी शिविर सड़क के एक ओर ही लगवाए जाएं। उन्होंने बिजली के खम्भो पर पॉलीथिन लगवाने व खराब खम्भो को ठीक करवाने तथा ढीले विद्युत तारों को सही कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, एनएचएआई अधिकारी आदि उपस्थित रहे।