Homeराज्यउत्तर प्रदेशडीएम, एसएसपी ने किया पैदल मार्च

डीएम, एसएसपी ने किया पैदल मार्च

बिसौली में आयोजित थाना समाधान दिवस की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह ने बिसौली कोतवाली से मदन लाल इंटर कॉलेज तक पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमले के साथ पैदल चलकर फुटमार्च किया। उन्होंने सड़कों के किनारे लगे खोमचे, ठेले, रेड़ी एवं फड़ वालों की व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया। यह सभी लोग रोड से काफी दूर अपने खोमचे, ठेले, रेड़ी एवं फड़ लगाए हुए थे। अचानक वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल को फुटमार्च करते देख आम जनता भी अचंवित हो गई। जब लोगों को पता चला कि अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदनलाल इंटर कॉलेज पैदल जा रहे हैं, तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ऐसे भी अधिकारी होते हैं जो तमाम सुविधाओं के पश्चात भी पैदल चलकर जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments