Homeउत्तर प्रदेशबदायूँथाना समाधान दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनीं जन शिकायतें

थाना समाधान दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनीं जन शिकायतें


बदायूँ : 25 फरवरी।
 शनिवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह ने कोतवाली शहर एवं थाना सिविल लाइन्स में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन शिकायते सुनीं। डीएम ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर रोस्टर बनाकर निस्तारण की जाए। फरियादियों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए कि आई0जी0आर0एस0, सीएम हेल्पलाइन, महिला हेल्प डेस्क, तहसील व थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों पर निस्तारण की कार्यवाही समय से की जाए। टीम द्वारा समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया जा रहा है। प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत को गम्भीरता से सुना जाए। उन्होने शिकायत निस्तारण पंजिकाओं का अवलोकन कर कडे़ निर्देश दिए कि समस्याओं के निस्तारण में देरी नही होना चाहिए। शिकायतों को बिना किसी पक्षपात के समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे फरियादियों को बार-बार भटकना न पड़े। थाना समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए।
—-
पंचायत उपनिर्वाचन का प्रशिक्षण 27 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे
बदायूँ : 25 फरवरी
 अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन माह फरवरी, 2023 के अन्तर्गत मतदान एवं मतगणना कार्मिको का प्रशिक्षण जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत की अध्यक्षता में 27 फरवरी, 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments