नगर संग्राम: यूपी के उसहैत नगर पंचायत चुनाव को लेकर घमासान चल रहा है इस बीच विकास कार्यों को खंगालने हमारी आवाज़ की टीम ने वहां जो देखा जनता की जुबानी पूर्व चेयरमैन की कारस्तानी

बता दें कि उत्तर प्रदेश जनपद बदायूं की नगर पंचायत उसहैत में 11 मई को मतदान होना है। सभी राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में लगी हुई है, स्थानीय जनता के बीच जाकर फिर से ऐसे में HAMARI AWAZ की टीम उसहैत नगर पंचायत के वार्डो में पहुँची। जहां पर टीम ने जनता से उस बार्डो के विकास का हाल जाना, आइये जानते है जनता की जुबां से पिछले चेयमैन के कारनामें मेरे साथ
वहीं वार्डो के विकास को लेकर जनता ने कहा कि हमें ईमानदार और स्वच्छ छवी वाले प्रत्याशी चाहिए। वहीं जनता ने कहा कि यहां के पिछले चेयरमैन नवाब हसन ने तो अच्छा काम किया था मगर मौजूदा चेयरमैन ने विकास के नाम पर वार्डो के लिए कुछ काम नहीं किया हैं। वहीं जनता ने बीजेपी पर भरोस किया था मगर अब बदलाव होना है।

वहीं कुछ जगहों पर जनता ने कहा हम वोट उसको देगें जो हमको पानी की समस्या हैं हैंडपाइप खराब हैं मगर बनावाने को लेकर शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। नालियां और जलभराव देख ही रहे हैं अब क्या करें। बदलाव तो होना चाहिए तभी चैन से बैठेगें।

वहीं कुछ लोगों ने बोला चेयरमैन ने विकास के नाम पर सिर्फ जनता को छला है. ब्यूरो रिपोर्ट हमारी आवाज