विद्युत उपकेंद्र आसफपुर एवं बिसौली ग्रामीण पर कार्यरत संविदा कर्मचारी राजीव कुमार मिश्रा एवं यशवीर को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसौली के द्वारा बिना किसी कारण के कार्य से हटा दिया है जिस कारण दोनों संविदा कर्मी शुक्रवार से अधिशासी अभियंता के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे शनिवार को तहसीलदार बिसौली विजय कुमार शुक्ला के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल स्थगित कर दी और समस्याओं का समाधान न होने तक क्रमिक अनशन पर बैठे गए lसंविदा कर्मचारियों ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसौली के द्वारा जातीय द्वेष भावना रखते हुए निजी स्वार्थ हेतु हम लोगों को बिना किसी कारण के कार्य से हटाने की कार्यवाही की गई हैl तीसरे दिन राजीव कुमार मिश्रा व यशवीर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। अनशनकारियों के सहयोग के रूप में गौरव सक्सेना,रनवीर सिंह,सरनाम सिंह,सौरभ मोहम्मद रईस,महावीर,देवेंद्र यादव,विजेंद्र यादव,हरपाल,अभय यादव,श्याम बाबू शर्मा,हरकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।