बदायूं, प्रांतीय आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुलवामा शहीदों की चौथी बरसी पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह पुलवामा शहीदों की चौथी बरसी पर उनको नमन करते हुए कहा कि आज ही के दिन जम्मू श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के विस्फोटक ले जा रहे वाहन को एक आतंकवादी ने टक्कर मारकर विस्फोट किया था जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थेऔर उनकी शहादत पर हम उन को सादर नमन करते हुए देश की एकता को तोड़ने वाले आतंकवादियों से सदैव लड़ने की प्रयास करते रहेंगे उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम लोग जनमानस भी आतंकवाद का मुकाबला हिम्मत के साथ करें। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री जितेंद्र कश्यप जी ने उन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा आतंकवादियों के इस कायर पूर्ण हमले से देश के जवानों की हिम्मत और बड़ी और आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब हमारी सेना के जवानों ने दीया । श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास अहमद ,सद्दाम हुसैन युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ,ने भी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।श्रद्धांजलि सभा में शोएब अहमद, प्रकाश सिंह ,राजपाल ,मोहम्मद शाकिर ,दिनेश गौड़, शराफत हुसैन ,हसन मियां ,बख्तियार उद्दीन आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।