अलापुर (बदायू)।21फरवरी को ग्राम कोठा मे अभि0 सतेन्द्र पुत्र गंगाचरन नि0 ग्राम कोठा थाना अलापुर द्वारा अपने फुफेरे भाई शिवम पुत्र नेत्रपाल नि0 वार्ड नं0 06 मोहल्ला इमलिया नंगला कस्बा व थाना अलापुर बदायूँ को 315 बोर के तमंचे से हत्या करने के इरादे से गोली मार दी थी जो उसके सीने को छूते हुए हाथ मे पार हो गयी थी । इस घटना के संबंध मे वादी नेत्रपाल पुत्र गुलफाम सिंह नि0 वार्ड नं0 06 मो0 इमलिया नंगला थाना अलापुर द्वारा उसी रात थाने पर मु0अ0सं0 94/23 धारा 307 भादवि बनाम सतेन्द्र उपरोक्त पंजीकृत कराया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 अर्जुन सिंह के सुपुर्द की गई घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं घटना मे प्रयुक्त अस्लाह की बरामदगी के आदेश दिये गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी दातागंज नेतृत्व एवं प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिहं बालियान के आदेशानुसार पुलिस टीम अलापुर द्वारा 24 फरवरी की रात्रि 11.50 बजे अलापुर बस स्टैण्ड से अभि0 सतेन्द्र उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतुस व 01 जिन्दा कारतुस अभि0 के घर की छत पर रखी लकडियो मे से बरामद हुआ ।