बदायूं l दातागंज की मशहूर हस्ती मुफ़्ती मुज़फ्फर हुसैन के पोते एवं मदरसा मुनव्वरिया के सज्जादानशी हसीब मुज़फ्फर उर्फ़ चाँद मियां के बेटे हस्सान मुज़फ्फर ने शुक्रवार को पहला रमज़ान रखा l इस दौरान मदरसा मुनव्वरिया के प्रागण में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया l हस्सान मुज़फ्फर की इफ्तार पार्टी में नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए l इफ्तार से पूर्व सज्जादानशी हसीब मुज़फ्फर उर्फ़ चाँद मियां ने सभी लोगों के लिए और हिन्दुस्तान में भाईचारा क़ायम रहे दुनिया में देश का परचम लहराए की अल्लाह से दुआ की l इस मौके पर मस्जिद मुनव्वरिया के इमाम सद्दाम हुसैन, मौलाना अहमद मियां, डॉक्टर राशिद अंसारी, विक्की वामिकी, नदीम, वसीम, शारिक, आरिफ, आसिफ, शकील मंसूरी, मुहम्मद फ़ाकिर, अज़ीम, शीराज़, आरिश, बबलू सैफी, माजिद एवं मुहम्मद मियां आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here