बदायूं/ कछला/आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी एवं नगर कांग्रेस कमेटी कछला द्वारा हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम कछला में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की आज भारत जोड़ो यात्रा के संस्मरण जो राहुल गांधी जी ने अपने पत्र के माध्यम से आपको भिजवाए हैं वह आपको हम देने आए हैं।आज राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार भय की स्थिति में नजर आ रही है और दिल्ली पुलिस के द्वारा जिस तरीके से राहुल जी को एक नोटिस भेज कर और उनके घर के बाहर आज अचानक पूछताछ के नाम पर पुलिस फोर्स भेजकर डर पैदा करने की कोशिश कर रही है भारतीय जनता पार्टी के लोग यह जान ले राहुल गांधी राहुल गांधी हैं माफी सावरकर नहीं है जो आप की धमकियों से डर जाएंगे और ना ही कांग्रेस का कार्यकर्ता कमजोर है कि वह आप आपके पुलिस से खौफ खा जाएंगे कांग्रेसी हैं जब डरे नहीं हम गोरों से , नहीं डरेंगे चोरों से। जिलाध्यक्ष ने ने कहा कि अपने नेता राहुल गांधी के लिए हर कार्यकर्ता हर तरीके की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेश तोमर ने आज की दिल्ली पुलिस की इस घटना को लेकर खेद प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से ना तो हमारा नेता राहुल गांधी डरेगा न कांग्रेस कार्यकर्ता डरेगा ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम बहादुर कश्यप, नगर कांग्रेस कमेटी कछला के अध्यक्ष विद्या राम कश्यप, ने कहा कि राहुल जी के के खिलाफ अगर भारतीय जनता पार्टी के सत्ता मद में कोई भी अनैतिक पुलिस कार्रवाई करने की कोशिश करती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए जेल जाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर प्रेमपाल ,सिंह ,रामावतार, दुलीराम ,निर्दोष कुमार, प्रवेश सिंह अनिल कुमार, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।