ककराला- मजहबे इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दुनिया में आमद का जश्न ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ज्यारत शरीफ से नमाज़ ए जुहर के बाद निकाला गया जुलूस को नगर पालिका अध्यक्ष
इंतखाब सकलैनी ने झंडा लेकर जुलूस को रवाना किया. जुलूस की कयादत क़ारी मुक़द्दस, मौलाना रिफाकत अली खान, मौलाना फहीम अजहरी , हाफिज मुस्तकीम , खालिद महमूद हाफिज आमिल खान , हाफिज रफ़ी अहमद खां , नसीम अहमद खान, हाफिज जान मोहम्मद हाफिज सरताज खान आदि शोहरा ने की जुलूस हुसैन गली से होता हुआ मजार शरीफ पर आकर समाप्त हुआ जुलूस में दावते इस्लामी के तलवा जगह जगह पर मुहम्मद साहब की जिंदगी पर रोशनी डाल रहे थे व हाफ़िज़ आमिल सकलैनी ने नातों का सिलसिला जारी रखा| जुलूस में हजरत मुहम्मद साहब के नारों की सदा गूंजी जुलूस बड़े ही अदब ऐहतराम के साथ निकाला गया कई जगह कारी मुकद्दस ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जिंदगी पर रोशनी डाली कहा की पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब आलमे इंसानियत के लिए एक तोहफा हैं उन्होंने सारी जिंदगी अमन व शांति का सन्देश दिया इस मौके पर एकेडमी के सदस्य मोजूद रहे हजारों की तादाद में लोग जुलूस में शामिल हुए इस मौके पर एस डी एम सदर एस पी वर्मा सी ओ करन वीर एसओ संजीव बलयान चौकी इंचार्ज राजेश चौहान व पी ए सी टीम के साथ जुलूस में मोजूद रहे|