तेज रफ्तार डीसीएम ने चाय के खोखे में मारी टक्कर एक की मौत दो घायल

0
66

सहसवान-(Report ज़ैनू शैख) चौकी नम्बर चार तिराहे पर डीसीएम ने 3 लोगों को रोंधा बदायूँ मेरठ हाईवे पर डीसीएम ड्राइवर ने चाय के खोखे पर चढ़ाई डीसीएम मौके पर चाय पीने आए रईस अहमद पुत्र जुम्मी उम्र 40 वर्ष निवासी पट्टी यकीन मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई खोखा स्वामी एवं उसकी पत्नी भी घायल हो गए मौके पर खड़ी बाइक के उड़े परखच्चे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बदायूँ भेजा बबलू पुत्र इशरत 35 वर्ष मोहल्ला 4 नंबर मेहराज पत्नी इशरत दोनों बुरी तरह हुए घायल गंभीर हालत में बबलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here