SSP के निर्देशन मे अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थाना मुजरिया पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी की योजना बनाते हुये तीन अभियुक्तगण 1. प्रमोद पुत्र कुँवर पाल, 2. अमरदीप पुत्र मोहनलाल तथा 3. विनय पुत्र रक्षपाल निवासीगण ग्राम कटैया केसर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को एक अवैध तमन्चा देशी 12 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा, 01 चाकू नाजाजय व एक सब्बल लोहा अवैध के साथ कछला रोड पर बनी खाद बीज की दुकान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तारी अभि0गण का नाम पता-
- प्रमोद पुत्र कुँवर पाल,
- अमरदीप पुत्र मोहनलाल तथा
- विनय पुत्र रक्षपाल निवासीगण ग्राम कटैया केसर थाना मुजरिया जनपद बदायूं
बरामदगी का विवरण- एक अवैध तमन्चा देशी 12 बोर मय 02 कार0 जिन्दा व 01 चाकू नाजाजय व एक सब्बल लोहा नाजायज ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 महेशपाल सिंह ,
हे0का0 790 कौशल कुमार
का0 1129 सुशील कुमार
का0 2109 रुकुमपाल सिंह थाना मुजरिया जनपद बदायूं ।