बदायूं।जामा मस्जिद शम्सी में आज पहले जुमे की नमाज सादगी से अदा की गई। इस मौके पर शहर की तमामा मस्जिदें नमाजियों से भरी हुई थी। रमजान उल मुबारक के पहले जुमे पर मस्जिदों में रौनक देखने को मिली. जुमे की नमाज के लिए बदायूं की जामा मस्जिद शम्सी में नमाजियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिली. लोग दूर-दूर से जुमे की नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद पहुंचे. जुमे की नमाज के बाद लोग जामा मस्जिद के आस-पास व बाजारों में खरीदारी भी करते नजर आए.लोग इफ्तारी और सेहरी के लिए सामान खरीदते दिखाई दिए.
