बरेली :3ः इज्जतनगर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में श्रवण मास के प्रारम्भ में ही रोड नं. 4, नैनीताल रोड स्थित अधिकारी आवासीय परिसर में प्रमुख वन संरक्षक, उत्तराखण्ड अनूप मलिक ने वृक्षारोपण कर इज्जतनगर मंडल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
श्री मलिक की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, मुख्य कारखाना प्रबंधक विपुल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डा. ए.ए. खान, प्रभागीय वन अधिकारी, उत्तराखण्ड हिमांशु बागरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डा. हरीश रेड़तोलिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूर संचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विपिन कुमार यादव, मंडल इंजीनियर (प्रथम) रंजीत सिंह ढकरवाल मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) दीपक कुमार सहित सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर की उपाध्यक्षा श्रीमती वसुधा गुप्ता व श्रीमती श्वेता अग्रवाल, सचिव श्रीमती दिव्या यादव, पदाधिकारी श्रीमती मरियम खान ने भी वृक्षारोपण किया। इस वर्ष वर्षा ऋतु के दौरान इज्जतनगर मंडल की रेलवे भूमि पर लगभग दो लाख पौधे रोपे जायेंगे।