Homeउत्तर प्रदेशबदायूँअंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गैंग का खुलासा

अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गैंग का खुलासा

बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस ने ईलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 02 शातिर जालसाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 पेटीएम स्वाइप मशीन, विभिन्न बैंको के 16 एटीएम(डेबिट/क्रेडिट) कार्ड, 01 होण्डा सीटी कार एवं 430 ग्राम अफीम बरामद किया गया है ।

घटना क्रम- दिनांक 03/04/2023 को थाना वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से विकास कुमार सिंह का एटीएम बदलकर 45,000 रुपये खाता से गायब हो गया था जिस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/2023 धारा 379/420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त घटना में वादी विकास कुमार सिंह को भ्रमित कर 02 युवक उसका डेबिट कार्ड बदल कर उसका पासवर्ड देख लेते है तथा मौके से अभि0गण होण्डा सिटी कार से फरार हो जाते है । पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, इस प्रकार की अन्य घटनाएं भी अन्य थाना क्षेत्रों व जनपदों में ज्ञात हुई थी जिसके सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु थाना वजीरगंज व एसओजी टीम को उक्त गैंग का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । इस क्रम में दिनांक 25/04/2023 को एसओजी व थाना वजीरगंज पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए गैंग लीडर अब्दुल वाहिद जों कि थाना भजनपुरा नई दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर (SCRB TIN NO. 0816223TP00002219) व गैंग के अन्य सदस्य छोटे उर्फ वीरेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त थाना सरिता विहार नई दिल्ली से चोरी की गई होण्डा सीटी कार (मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली) , विभिन्न बैंको के 16 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद पेटीएम स्वाइप मशीन एवं 430 ग्राम नजायज अफीम बरामद किया गया है जबकि मौके से 02 शातिर अभियुक्त भागने में सफल रहे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है । उक्त के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 202/2023 धारा 379/411/420/413/414/467/468/471 भादवि व 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार शुदा अभि0गण ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है । हम लोग चोरी की गाडी से विभिन्न जनपदों में घूमकर एटीएम केंद्रों में जाकर लोगों के बीच में खडे हो जाते है तथा ऐसे लोगों को चिह्नित करते है जिनकों एटीएम प्रयोग करने की कम जानकारी हों उनकी सहायता करने के लिए उन्हे भ्रमित कर उनके एटीएम कार्ड का पासवर्ड देख लेते है तथा एटीएम कार्ड बदलकर उनके सम्बन्धित बैंक का ही दूसरा एटीएम कार्ड दे देते है । उसके बाद हम लोग पेटीएम स्वाइप मशीन में वह कार्ड प्रयोग कर एक फर्जी खाता में पैसे को ट्रांस्फर कर देते है । ट्रांस्फर करने के बाद उन पैसों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते है । हम लोगों नें इसी कार से बरेली, शाहजहांपुर, अमरोहा, हरदोई, मुरादाबाद व दिल्ली के विभिन्न थानाक्षेत्रों से अनगिनत घटनाएं कारित की है । गिरफ्तार शुदा हिस्ट्रीशीटर अब्दुल वाहिद ने बताया कि मेरी मुलाकात अनिल चौहान से दिल्ली के रोहिणी जेल में हुई थी जों लूट के अभियोग में जेल में बन्द था जबकि मैं वाहन चोरी/हत्या/लूट के अभियोग में जेल में बन्द था । महेन्द्र व छोटे उर्फ वीरेन्द्र से मेरी मुलाकात अनिल के माध्यम से हुई थी । गिरफ्तारी के पश्चात हम लोग अपने गलत नाम पता नोट करा देते है तथा हम लोग मादक पदार्थो की तस्करी करते हुए दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में मोटे दाम पर विक्रय करते है ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
दिनांक 25/04/2023 समय 22.03 बजे स्थान- वनकोटा तिराहा के पास टिकुरी रोड पर ।

गिरफ्तार-शुदा अभि0गण के नाम/पता –

  1. अब्दुल वाहिद उर्फ बिट्टु पुत्र अब्दुल्ला उर्फ गोपाल सिंह नि0 हाउस नं0 बी 37 गली नं0 2 राजीव नगर मण्डोली दिल्ली व मुस्तफाबाद भजनपुरा दिल्ली एवं पुराना बस अड्डा नंद गाव रोड ठेके वाली गली बी/54 थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद,
  2. छोटे उर्फ वीरेन्द्र पुत्र खेमपाल नि0 सराय पुट्टी थाना बिनावर जनपद बदायूं ।

वांछित/फरार अभि0गण –

  1. अनिल चौहान पुत्र भगवान दास नि0 शिवनगर थाना अलीगंज जनपद बरेली व मकान नं0 सी-5/146 यमुना विहार नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  2. महेन्द्र उर्फ राकेश पुत्र दौलतराम नि0 ग्राम इन्चौर झूनानगर थाना अलीगंज जनपद बरेली ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 02 अदद पेटीएम स्वाईप मशीन, (45,000 रुपये को पत्राचार के माध्यम से खाते में होल्ड कराया गया),
  2. 16 एटीम कार्ड (विभिन्न बैंको के),
  3. एक होण्डा सीटी कार(मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली),
  4. 430 ग्राम अफीम ।

अनावरण अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली (होण्ड़ा सीटी कार बरामद),
  2. मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379/420 भादवि थाना कैंट जनपद बरेली,
  3. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर,
  4. मु0अ0सं0 197/2023 धारा 379/420 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।

गैंग का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अब्दुल वाहिद उपरोक्त-

  1. मु0अ0सं0 126/2009 धारा 302 भादवि थाना जाफराबाद नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  2. मु0अ0सं0 41174/2019 धारा 379/411/34 भादवि थाना कालका जी साउथ ईस्ट दिल्ली,
  3. मु0अ0सं0 679/2011 धारा 379/411 भादवि थाना जामियानगर साउथ ईस्ट दिल्ली,
  4. मु0अ0सं0 375/2012 धारा 328/379/34 भादवि थाना भजनपुरा दिल्ली,
  5. मु0अ0सं0 147/2012 धारा 407/302/328/379/411/201/120 बी /34 भादवि थाना भजनपुरा दिल्ली,
  6. मु0अ0सं0 3245/2012 धारा 39/192/7/177 MUAD थाना भजनपुरा दिल्ली,
  7. मु0अ0सं0 42974/2019 धारा 379 भादवि थाना कश्मीरी गेट नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  8. मु0अ0सं0 42972/2019 धारा 379 भादवि थाना कश्मीरी गेट नार्थ ईस्ट दिल्ली,
  9. मु0अ0सं0 32383/2021धारा 379/411 भादवि थाना जामिया नगर साउथ ईस्ट दिल्ली,
  10. मु0अ0सं0 402/2021 धारा 34/411 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना कमला मार्केट सेन्ट्रल दिल्ली,
  11. मु0अ0सं0 43056/2019 धारा 379/411 भादवि थाना मौर्य एन्कलेव नार्थ वेस्ट दिल्ली,
  12. मु0अ0सं0 29965/2021 धारा 379/411/34 भादवि थाना पंजाबी बाग वेस्ट दिल्ली,
  13. मु0अ0सं0 302653/2020 धारा 379/411/34 भादवि थाना पंजाबी बाग वेस्ट दिल्ली,
  14. मु0अ0सं0 29965/2021 धारा 379/411 भादवि थाना पंजाबी बाग वेस्ट दिल्ली,
  15. मु0अ0सं0 43038/2019 धारा 379/411/34 भादवि थाना लाजपतनगर दिल्ली,
  16. मु0अ0सं0 7535/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरिता विहार साउथ ईस्ट दिल्ली,
  17. मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379/420 भादवि थाना कैंट जनपद बरेली,
  18. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर,
  19. मु0अ0सं0 202/2023 धारा 379/411/420/413/414/467/468/471 भादवि व 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
  20. मु0अ0सं0 197/2023 धारा 379/420 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ।
    नोट- इसके अतिरिक्त उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली के कालका जी, तीस हजारी कोर्ट व गोहाट इनक्लेव रोहिणी व अन्य थानों से आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

अभियुक्त छोटे उर्फ वीरेन्द्र उपरोक्त-

  1. मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379/420 भादवि थाना कैंट जनपद बरेली,
  2. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर,
  3. मु0अ0सं0 203/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना बिनावर जनपद बदायूं,
  4. मु0अ0सं0 202/2023 धारा 379/411/420/413/414/467/468/471 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं,
  5. मु0अ0सं0 197/2023 धारा 420 भादवि थाना वजीरगंज जनपद बदायूं । बरामदगी मे सम्मिलित प…
    [1:26 pm, 26/04/2023] Media Sell Budaun: अन्तर्राज्यीय एटीएम फ्राड गैंग का खुलासा, भजनपुरा दिल्ली का शातिर हिस्ट्रीशीटर अब्दुल वाहिद समेत 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 पेटीएम स्वाइप मशीन, 16 एटीएम कार्ड एवं 01 होण्डा सीटी कार (दिल्ली से चोरी) अफीम बरामद किये जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा दी गयी बाइट।
    [4:52 pm, 26/04/2023] Media Sell Budaun: :प्रेस नोट:- दिनांक- 26.04.2023
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ महोदय द्वारा पुलिस लाइन में किया गया सैनिक सम्मेलन, पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर किया गया निस्तारण ।
    सैनिक सम्मेलन के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजपत्रित अधिकारी, जेल अधीक्षक, आबकारी निरीक्षक, एआरटीओ, अभियोजन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, प्रभारी जीआरपी, प्रभारी हो0गार्ड और थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियो के साथ की गई मासिक अपराध समीक्षा बैठक ।
    आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा अपराधों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
    मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध शस्त्रों का निर्माण व संग्रहण करने वाले, टॉप-10, ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश।

विवरण- आज दिनांक 26.04.2023 को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया ।
सैनिक सम्मेलन के उपरांत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियो के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई । मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अपराध की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया, टॉप-10 अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वाले अपराधियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । अभियोजन कार्यो की समीक्षा, फोरेन्सिक सैल के कार्यो की गुणवत्ता बढाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से संचालित करने व आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु अधिकारी-कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments