Homeउत्तर प्रदेशबदायूँअंबेडकर समिति के सदस्यों के साथ जाटव समाज ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी...

अंबेडकर समिति के सदस्यों के साथ जाटव समाज ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा मौर्या को समर्थन

बिल्सी(बदायूं)। बिल्सी पालिका चुनाव के प्रत्याशियो में जीत की होड़ लगी हुई है सभी प्रत्याशी वोटरों को अपने अपने तरीके से अपनी तरफ लुभाने का काम कर रहे हैं जहां दीपक चौहान ने बसपा प्रत्याशी के साथ बीजेपी को समर्थन दिया है वही अंबेडकर समाज कल्याण समिति के सदस्यों के साथ बिल्सी के जाटव समाज ने निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा मौर्य को पूर्ण समर्थन देने का काम किया है राजेंद्र के जिम डा बी आर अंबेडकर जिम पर डॉक्टर देवकरण के अध्यक्षता में मीटिंग हुई मीटिंग में जाटव समाज ब उपस्थित रहे मुस्लिम लोगों ने अपना समर्थन सुषमा मौर्या को देते हुए मीटिंग में बुलाकर उपस्थिति दर्ज करते हुए फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ब सभी लोगों अपने विचार रखें सूत्रों की माने तो जल्दी ही बीएसपी से जुड़े बिल्सी के कार्यकर्ता ब समर्थक जल्दी सुषमा मौर्या को अपना समर्थन दे सकते हैं जोकि बीजेपी प्रत्याशी को बड़ा झटका हो सकता है


इस मीटिंग में देव करण,राजेन्द्र ,प्रेमनाथ, मुन्नालाल,राजू,रामनिवास, राम कृष्ण आर्य,सिप्प्टर,जगदीश,उमेश, राजवीर, राजपाल,अशोक बाबू, रामदास, लीलाधर,
श्री कृष्ण, विकास, टिंकू, धनपाल, विक्की सागर, पन्ना लाल,नाथू लाल भारती,अशोक , सूरजपाल,दीपक,ब्रेजेश एडवोकेट,ओमकार, ब्रेजेश सागर, बंटी,अरविंद, नरंजन लाल, प्रमोद ,रिंकू सागर ,सल्लू जाटव, हरविलास, पन्नालाल आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments