‌जुलूस ए मुहम्मदी का इस्तकवाल करते हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा

0
187

बदायूं। बारह रविउल अव्वल के मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मुहम्मदी का इस्तकबाल के लिए शाह विलायत गेट पर कैंप लगाया गया। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुलूस ए मुहम्मदी का स्वागत किया तथा काजी ए जिला हजरत अतीफ मियां कादरी का फूल पेश करके स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिन जिन मार्गो से जुलूस निकला उन मार्गो पर कारपेट मेटिंग बिछवाई जिसकी पूरे जुलूस में चर्चा रही। जुलूस में आबिद रजा से हाथ मिलाने व सेल्फी खिचबाने की होड़ मची रही। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा की ओर से जुलूस ए मुहम्मदी पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की भी लोगो ने प्रसंशा की। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, तथा सभासद अनवर खान, अरविंद राठौर, मुकेश साहू, अनवर अंसारी, नावेद, छोटे, गुड्डू, परवेज, माजिद, विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, डॉक्टर नन्नू, राहत चौधरी, तन्नू, छोटू, बबलू, फहीम, पप्पन,फरहत, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, साजिद नेता, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here