बदायूँः 24 फरवरी। शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं एडी गिरिवर सिंह के साथ विकास भवन स्थित सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर 05 मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। चिन्हित जर्जर भवनों का निर्माण कार्य समय से तेज गति से कराया जाए। प्रेरणा एप में कार्य बढ़ाया जाए।
डीएम ने कडे निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी होनी चाहिए। रसोइयों का मानदेय समय से दिया जाए। विद्यालयों में सभी कार्य समय से गुणवत्ता पूर्वक होने चाहिए अन्यथा दोषी के प्रति दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मिड-डे मील में लापरवाही होने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि लापरवाही होने वाले अधिकारी एवं शिक्षको के प्रति जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाए। सभी योजनाओं की समिति बनाकर क्रास चेकिंग कराई जाए समस्त पैरामीटर पर कार्य गुणवत्ता परक होना चाहिए। बीडीओ प्राइमरी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करते रहे। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए अनुपस्थित शिक्षकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। विद्यालयों के समस्त कार्य में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को सम्मानित किया जाए। डीएम ने समीक्षा में पाया कि कई महीनों से कार्य में सुधार नहीं हो रहा। उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि दोषी अधिकारी एवं शिक्षकों के प्रति चेतावनी, प्रतिकूल प्रवृष्टि एवं निलम्बन की कार्यवाही की जाए।