डा0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम अलापुर द्वारा दिनांक 09.12.2022 को ककराला में हुए बवाल के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0487/22 धारा 147/149/332/353/336/307/ 186/427/283/341/120B भादवि व 7 CLA ACT व 2/3 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना अलापुर जनपद बदायूँ में नामित एवं वांछित अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद निवासी वार्ड नंबर 22 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ जो दिनांक 09.12.2022 से लगातार फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बदायूं से दिनांक 16.01.2023 को NBW दिनांक 10.02.2023 को धारा 82 सीआरपीसी तथा दिनांक 31.03.2023 को अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की आदेश धारा 83 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत जारी हुआ था जिसके अनुपालन में दिनांक 04.04.2023 को अभियुक्त के घर की चल संपत्ति कुर्क की गई थी आज दिनांक 26.04.2023 को बिलहरी रोड ककराला से दिन में 11.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभि0 खालिद उपरोक्त थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 171/2023 धारा 174ए भादवि में भी वांछित अभियुक्त है।